मथुरा। डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने ठंड के चलते अगले दो दिन 22 और 23 जनवरी को इंटर तक के सभी विद्यालय बंद करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश की जद में सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड के विद्यालय होंगे। आदेश का पालन न होने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई है। इधर इस आदेश के बाद एक चर्चा ने जोर पकड़ लिया है। कहा जा रहा है कि सारी कवायद भाजपा की 23 जनवरी को आगरा में होने वाली रैली को लेकर है। इस रैली में लोगों को ले जाने के लिए पार्टी की वाहनों की व्यवस्था स्कूलों से करने की योजना है, ऐेसे में डीएम का आदेश इसी योजना का हिस्सा है। चर्चा का आधार ये भी है कि बीते 10 दिन से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल जा रहे थे, ऐसे में अचानक जिला अधिकारी द्वारा दो दिन का अवकाश करने का आदेश सभी को चौंका रहा है।
इंटर तक के विद्यालय दो दिन के लिए बंद, डीएम के इस आदेश के बाद शहर की फिजां में तैर रही ये चर्चा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -