मथुरा। डीआईजी/एसएसपी शलभ माथुर ने कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है। इसमें प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर, रिपोर्टिंग पुलिस चोकी कृष्णानगर के अलावा करीब तीन दर्जन उप निरीक्षक शामिल हैं।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर शिव प्रताप सिंह को प्रभारी डीसीआरबी, क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अजय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक गोविंदनगर बनाया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से संजय कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम हाईवे, लाइन से संजीव कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम कोतवाली, हाईवे से नरेन्द्र यादव को प्रभारी आईजीआरएस, लाइन से उप निरीक्षक दीपक नागर को जमुनापार, देवेन्द्र सिंह को नौहझील, अनुज मलिक को चौकी प्रभारी सौंख, पुष्पेन्द्र सिंह को चौकी प्रभारी जाजमपट्टी, हरेन्द्र मलिक को चौकी प्रभारी कृष्णानगर, प्रवीन कुमार मिश्रा को, प्रबल प्रताप सिंह चौकी प्रभारी डीगगेट, धर्मेन्द्र सिंह भाटी को कृष्णानगर से चौकी प्रभारी बंगालीघाट, संतोष कुमार को थाना फरह, सुनील कुमार को थाना रिफाइनरी, सुभाष यादव को चौकी प्रभारी जाजमपट्टी से कोतवाली, प्रेमपाल सिंह को थाना मगोर्रा, संजुल कुमार को एसएसआई गोवर्धन, लाखन सिंह को कोसीकलां से कोतवाली, आदेश कुमार को जमुनापार से बलदेव, दिलीप कुमार को बलदेव से गोवर्धन, इंद्रपाल को बलदेव से थाना नौहझील, उमेश चंद्र को हाईवे से न्यायालय सुरक्षा, मनमोहन सिंह को राया से लाइन, शिवरतन सिंह को चौकी प्रभारी डीगगेट से थाना नौहझील, नीटू सिंह को मगोर्रा से चौकी प्रभारी कस्बा छाता, मनोज कुमार को नौहझील से चौकी प्रभारी खायरा, सुदीप कुमार को कोसीकलां से चौकी प्रभारी शाहपुर, विनोद कुमार को फरह से रिफाइनरी, देवपाल सिंह का चौकी प्रभारी कस्बा छाता से कोसीकलां, सतेन्द्र कुंमार को चैकी प्रभारी शाहपुर से छाता, सोनू कुमार को चौकी प्रभारी खायरा से थाना गोवर्धन, भीमसिंह जावला एसएसआई गोवर्धन को एसएसआई राया, अमरेश कुमार को चैकी प्रभारी राधाकुंड को चौकी प्रभारी अडींग, कुलवीर सिंह चौकी प्रभारी अडींग से चौकी प्रभारी सिविल लाइन, प्रदीप कुमार चौकी प्रभारी सिविल लाइन को हाईवे, जितेन्द्र कुमार जमुनापार से चौकी प्रभारी पानीगांव, राकेश कुमार चौकी प्रभारी बंगालीघाट से चौकी प्रभारी मंडी समिति, सत्यवीर सिंह को थाना फरह से एसएसआई फरह व जितेन्द्र कुमार को थाना फरह से चौकी प्रभारी राधाकुंड नियुक्त किया है।
एसएसपी ने थाना प्रभारी गोविंद नगर, सहित तीन दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला
- Advertisment -