यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की देर रात कोतवाली सुरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 92 पर ट्रैवलर पंक्चर होने पर मलेशिया के पर्यटक भड़क गए। इस दौरान उन्होंने खूब हंगामा किया। सभी लोग नोएडा से आगरा जा रहे थे। मौके पर पहुंची सुरीर पुलिस ने पर्यटकों को शांत कराया।
ट्रैवलर चालक सागर सिंह निवासी करतार नगर, दिल्ली मंगलवार की देररात मलेशिया से घूमने आए चार पुरुष और पांच महिलाओं के दल को आगरा घुमाने के लिए निकला था। जब वह एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था तभी 92 माइल स्टोन के पास गाड़ी पंक्चर हो गई। इससे मलेशिया के पर्यटकों ने ट्रैवलर में लात मारकर गुस्से का इजहार किया। वहीं चालक द्वारा स्टेपनी बदलने के दौरान देर होने पर पर्यटक भड़क गए।
यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ी हो गई पंचर तो पर्यटकों ने कर दिया हंगामा
- Advertisment -