मथुरा। गुरूवार की सुबह करीब 7 बजे सन्तोष पुत्र ब्रजबिहारी उर्फ वेदा निवासी बरौली चैथ डीग राजस्थान से रोजाना की तरह अपनी बाइक पर जतीपुरा दूध बेचने जा रहा था कि पूंछरी सीमा में गांठौली बाईपास पर रोड को क्राॅस करते समय डीग की ओर से आ रही मैक्सअप ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर बरौली चैथ के युवक संतोष की मौत के बाद सैकड़ों लोग बाईपास पर पहुंच गये और जगह-जगह अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम लगा रहे ग्रामीण ओवरब्रिज व तुरंत स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग कर रहे थे। गांव के लोगों ने बताया कि यहां दो साल के भीतर हादसों में आधा दर्जन लोगों की जान चली गई है। रोड पर न तो कोई संकेतक है और न ही ब्रेकर बनाये हैं। डीग पुलिस की ओर थाना प्रभारी गणपति राम ने बताया कि पांच घंटे हाइवे जाम करने पर उपद्रवी 20 नामजद व 60 से 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि दुर्घटना में मैक्सपिकअप को कब्जे में ले लिया है। मृतक के पिता ब्रजबिहारी ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
- Advertisment -