मथुरा। ये दर्दनांक हादसा थाना जमुनापार क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन-106 के पास हुआ। शुक्रवार तड़के तकरीबन 4.30 बजे डिवाइडर से टकराकर बेकाबू हुआ आयशर कैंटर पलट गया। इससे उसमें सवार 30 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को वृंदावन के सौ शैय्या और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ये सभी लोग दिल्ली से आगरा के गांव गोसली महिला का शव लेकर जा रहे थे। चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ। घटना के बाद चालक भाग गया।
आगरा के थाना खेरा राठौर के गांव गोसली निवासी धर्मवीर सिंह की पत्नी कुसुमा (36) की बीमारी के चलते दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजन व अन्य लोग शव को आयशर कैंटर में रखकर आगरा आ रहे थे।
ये घायलों की सूची
मुल्लो पत्नी सुरेश, प्रेमवती पत्नी जगदीश, पृथ्वीराज पुत्र मंगल सिंह, आनंदी देवी पत्नी जगदीश, सोमवती पत्नी धर्मवीर, अंगूरी पत्नी बहादुर, उर्मिला पत्नी सूर्यभान, मीना पत्नी प्रमोद, सीमा पत्नी मनीष, सीमा राम पुत्र नरपति, सूर्यभान पुत्र राम सिंह, कलावती पत्नी रामरूप, भूरी देवी पत्नी सुरेंद्र, सुरेंद्र पुत्र रामलाल, राधा पुत्री दुलीराम, सुनीता पत्नी रामचंद्र, मीरा पत्नी सुरेश, संतो पत्नी करन, देवी पत्नी वीरेंद्र, दयानंद पुत्र रघुवीर, विमला पत्नी मुन्नालाल, माया पत्नी कंबोज सिंह, पिंकी पत्नी सुनील, दुलीराम पुत्र रामसनेही, गजेंद्र सिंह पुत्र सुरेश, रामसरन पुत्र सोबरन, श्रीकृष्णा पुत्र रामसनेही।