मथुरा। गोकुल बैराज के पास यमुना में आगरा के गलीचा कारोबारी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महावन पुलिस ने शव को यमुना से निकालकर कब्जे में लिया है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, जबकि पुलिस प्रथम दृष्टया डूबने से मौत होना बताई जा रही है।
महावन पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली कि गोकुल बैराज के खंभा नंबर 14 के पास एक शव फंसा हुआ। सूचना पर पहुंची महावन पुलिस ने शव को निकालकर कब्जे में लिया। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान आगरा के विजय नगर की खंडेलवाल कॉलोनी निवासी मनोज मित्तल (42) पुत्र हरिओम मित्तल के रूप में हुई। पेशे से गलीचा कारोबारी सोमवार की सुबह घर से निकले थे, फिर नहीं लौटे। मृतक के मामा ब्रजमोहन गुप्ता ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि वह सोमवार को निकलने के बाद घर नहीं लौटे तो काफी तलाश किया। सुबह पुलिस को फोन आया तो जानकारी हुई।
गोकुल बैराज पर मिला व्यापारी का शव, पुलिस तलाश रही है वजह
- Advertisment -