Wednesday, January 15, 2025
Homeजुर्मकलक्ट्रेट पर गोली चलाने वाले पर पुलिस ने लगाई रासुका

कलक्ट्रेट पर गोली चलाने वाले पर पुलिस ने लगाई रासुका

मथुरा। थाना सदर बाजार के अंतर्गत कचहरी के सामने रोड जाम कर हंगामा करते हुए कार में आग लगा फायरिंग करते हुए लोक व्यवस्था भंग करने के आरोपी पर एनएसए लगा दी गई है।
25 सितंबर की शाम कार सवार युवक एक महिला व बच्चे के साथ कचहरी पर आया था। उसने कचहरी के रोड पर सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने अपनी ही कार में आग लगाते हुए फायरिंग शुरू कर दी थी। इससे राहगीरों के साथ ही आमजन व अधिवक्ताओं में भी हड़कंप मच गया था। रोड पर सैकड़ों की संख्या में लोग, अधिवक्ता एकत्र हो गए। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। इसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस भी पहुंच गई थी। युवक हाथ में खुलेआम पिस्टल लेकर घूम-घूम पर फायरिंग ही नहीं कर रहा था, बल्कि वह पुलिस कर्मियों की ओर भी पिस्टल तान रहा था। एसपी सिटी अशोक कुमार मीना ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुऐ स्थानीय पुलिस प्रशासन ने उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments