मथुरा। मंडी में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन का रवैया सख्त है। इधर व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। दोनों ही पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए है।
मंडी परिसर में अतिक्रमण को लेकर निदेशक जितेंद्र पाल सिंह के सख्त आदेश के बाद मंडी प्रशासन द्वारा चिंहित 268 अतिक्रमण में से अब भी 50 स्थानों पर अतिक्रमण बाकी है। सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने के बाद एक बार फिर की सूचना पर मंडी निरीक्षक कंहैया शर्मा ने उन्हें हटाने को कहा तो व्यापारियों ने अभद्रताण् कर दी। इसके बाद मंडी निरीक्षक ने रवि ट्रेडर्स, कुंवरपाल एंड संस के खिलाफ थाना हाइवे में तहरीर दे दी।
शनिवार को इन दोनों व्यापारियों को मंडी प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। बताया जा रहा है मंडी प्रशासन निलंबन की कार्यवाही करके मंडी व्यापारियों खासकर अतिक्रमण करने वाले व्यापारियों को सख्त संदेश देना चाहता है। मंडी सचिव सुनील शर्मा ने बताया कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। अतिक्रमण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सख्त कार्यवाही होगी।
मंडी में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, व्यापारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
- Advertisment -