यूपी के सोनभद्र में तीन हजार टन सोना निकलने की बात महज हवा-हवाई साबित हुई। जिले के खनन अधिकारी केके राॅय के दावे के उलट भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई ) के केंद्रीय मुख्यालय से ये पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में अभी तक सोनभद्र की सोनपहाड़ी, हरदी क्षेत्र में तीन हजार टन सोना निकलने की मीडिया रिपोर्ट, सरकारी बयानों पर हैरानी जताई गई है। महानिदेशक श्रीधर ने इन सभी बातों का खंडन किया है, ऐसी कोई खबर न होने की बात कही गई है।
जीएसआई के जनसंपर्क अधिकारी आशीष कुमार नाथ ने कहा है कि हमने 1998 से 2000 तक इस क्षेत्र में खुदाई की थी। जिसमें 52806.25 टन अयस्क होने की जानकारी लगी। इसमें प्रति टन अयस्क 3.03 ग्राम सोना निकलने की संभावना जताई गई थी। उन्होंने सोनभद्र के जिला खनन अधिकारी केके राॅय के इस दावे जिसमे उन्होंने सोहन पहाड़ी में 2943.26 टन, हरदी क्षेत्र में 646.16 किलो सोना होने की बात कही है, उसे पूरी तरह से गलत बताया है।
सोनभद्र में सोने के भंडार वाली बात झूठी निकली, जीएसआई के महानिदेशक ने जारी किया पत्र, पढ़िए
- Advertisment -