नरेंद्र सिंघल
कोसीकला के घंटाघर स्थित लकड़ी का कारोबार करने वाले व्यापारी दिनेश पुत्र सरमन ने मंडी समिति के इंस्पेक्टर उमेश कुमार पर अवैध वसूली कर 10 हजार रुपए वसूलने का आरोप लगाया। बीते दिनों दिनेश पुत्र सरमन कानपुर से एक ट्रक में लकड़ी भरकर लेकर आ रहा था। जिसे मंडी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार ने चेकिंग के लिए रोक लिया। कार्यवाही करते हुए इंस्पेक्टर उमेश गाड़ी को मंडी ले आये और चालान काट दिया। व्यापारी दिनेश का कहना था कि 15 हजार वसूल कर 55 सौ रुपये का चालान दिया। सोमवार को लकड़ी व्यापारी के खिलाफ कार्यवाही करने वाले उमेश कुमार इंस्पेक्टर ने आरोप को निराधार बताया औऱ कहा उक्त व्यक्ति वे वजह आरोप लगा कर मुझे फंसाने में लगा हुआ है। उक्त व्यापारी पर लकड़ी का कारोबार करने का लाइसेंस भी नही है। पूर्व मे कई बार व्यापारी को लाइसेंस बनवाने की चेतावनी भी दे चुके है। लेकिन दबंगई के चलते लाइसेंस नही बनवा रहा है।