मथुरा। प्रतिबंधित आर्मी एरिया में एक बड़े अफसर के बंगला में घुसने का प्रयास कर रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को आर्मी इंटेलिजेंस की सूचना पर ड्यूटी पर तैनात जवानों ने पकड़ा। पकड़े गए संदिग्ध से एलआईयू,, खुफिया एजेंसी,, आईबी और आर्मी इंटेलिजेंस ने पूछताछ की उसके बाद उसे सदर पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ में पकड़ा गया संदिग्ध खुद को गूंगा बहरा होने का नाटक करने जैसा प्रतीत हो रहा है। पकड़े गए संदिग्ध के पास से कुछ दस्तावेज के अलावा उसकी डायरी मिली । इस संबंध में सीओ सिटी आलोक दुबे ने बताया कि एक संदिग्ध युवक द्वारा प्रतिबंधित आर्मी क्षेत्र एरिया में एक अधिकारी के घर की बैल बजाई थी। उसी दौरान उसे पकड़ लिया गया। उससे पूछताछ की लेकिन वह न तो बोल पा रहा है। न ही सुन पा रहा है। पुलिस उसकी पहचान के साथ यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि कही वह गूंगे बहरे होने का नाटक तो नही कर रहा है।
- Advertisment -