दिल्ली से चावल का आटा लेकर गढ़ी चैखंडी, सेक्टर 68 नोएडा निवासी ट्रक चालक बबलू मथुरा आ रहा था। उसके साथ हेल्पर गांव रिवाड़ी, सकीट, एटा निवासी गौरव था। रविवार की देर रात यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन-105 के समीप जमुना पार थाना क्षेत्र में अचानक ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने पर चालक ने ट्रक को साइड में खड़ा किया और रात होने के चलते चालक व हेल्पर ट्रक की केबिन में ही सो गए। रात में अचानक ट्रक के पहिये में आग लग गयी। गनीमत रही कि तभी एक्सप्रेस वे की सुरक्षा को लेकर भ्रमण कर रही पुलिस की नजर ट्रक के पिछले पहिये में लग रही आग पर पड़ गई। प्रभारी निरीक्षक मांट ने तत्काल ट्रक में सो रहे चालक व क्लीनर को आवाज लगाई। उनके ना जागने पर पुलिस ने ट्रक के शीशे तोड़ कर उन्हें बाहर निकाला।
- Advertisment -