अरुण यादव
थाना वृंदावन की चौकी जैत क्षेत्र अंतर्गत गांव देवी ऑट्स में एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव देवी आट्स निवासी किसान खिम्मन सिंह मंगलवार की सुबह अपने खेतों की तरफ गया था तभी उसे अपने सरसों के खेत में अधजला शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उसने ग्रामीणों के साथ जैत पुलिस को दे दी सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 35 वर्षीय युवक का शव खेत में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक शव तीन चार दिन पहले का बताया गया है। वही पुलिस की प्राथमिकी जांच में शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे और हाथों को तेजाब डालकर जलाया गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर शव की शिनाख्त कराने में जुटी हुई है।