मथुरा वृंदावन नगर निगम के वार्ड संख्या 9 पाली खेड़ा में नगर निगम की टीम ने कुछ मकानों को अवैध घोषित कर दिया है। नगर निगम की जमीन बताते हुए अधिकारियों ने वहां बने हुए मकानों को अवैध घोषित कर दिया है जिसके बाद ग्रामीणों में बेचैनी पैदा हो गई है मंगलवार को दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे पिछले 15 सालों से वहां रह रहे हैं लेकिन नगर निगम ने उनके मकानों को अवैध घोषित कर दिया है।
इस बीच शिकायत लेकर आई एक महिला डीएम कार्यालय के सामने पेश होकर गिर गई पीड़ित महिला के साथ आयी महिला ने कहा कि जब से नगर निगम ने उस जमीन पर अपना बोर्ड लगाया है उसके बाद इसकी तबीयत खराब होती जा रही है।
डीएम कार्यालय पर बेहोश होकर गिर पड़ी महिला
- Advertisment -