मथुरा के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निर्विकल्प के अपहरण कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ।पुलिस ने एक आरोपी रितेश उर्फ रीगल को गिरफ्तार किया है अभी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
गौरतलब है कि 10 दिसंबर को बदमाशों ने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ निर्विकल्प को क्लीनिक से घर लौटते समय अगवा कर लिया था और करीब 52 लाख रुपए की फिरौती लेकर छोड़ा था।।
डॉक्टर के अपहरण कांड की घटना पुलिस के आला अधिकारियों तक पहुंची तो पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई और इस घटना के खुलासे के लिए आईजी के आदेश पर कई टीमें लगाई गई। पुलिस ने कई ठिकानों पर दबिश देकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 50 हजार रुपये एक तमंचा भी बरामद हुआ है अभी इस घटना के तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।।
डॉक्टर निर्विकल्प का अपहरण करने वाले बदमाश को पकड़ा
- Advertisment -