नई दिल्ली। दिल्ली में बेकाबू दंगाइयों की नकेल कसने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकर अजीत डोभाल ने कमान अपने हाथों में ले ली है। तीसरे दिन हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने दंगाइयों को गोली मारने का आदेश दिया है। धारा-144 का कोई असर न देखते हुए पुलिस ने मंगलवार देर शाम चार इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया। इसमें सबसे संवेदनशील मौजपुर, जाफराबाद, करावल नगर और बाबरपुर शामिल हैं।
दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। इस उपद्रव में पांच और की मौत हो गई। सोमवार को भी पांच की जान गई थी। कुल मिलाकर अब तक 13 लोग मारे गए हैं। मरने वालों में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल रतन लाल भी भी शामिल हैं। वह सोमवार को दंगाइयों के हाथों मारे गए थे। घायलों की संख्या 200 पहुंच गई है। इसमें दो आइपीएस अधिकारी सहित 56 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
दिल्ली दंगों पर नकेल कसने के लिए अजीत डोभाल ने संभाली कमान, दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश
- Advertisment -