जयपुर पीलीभीत राष्ट्रीय राजमार्ग के कस्बा राया में रात से ही जाम के हालात बने हुए हैं। यह हालात रेलवे क्रॉसिंग पर ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के खराब हो जाने के कारण पैदा हुए। जिसकी वजह से दोनों ओर लंबी लंबी वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। पुलिसकर्मी जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं लेकिन वाहनों का दबाव अधिक होने की वजह से राहत नहीं मिल रही। स्थानीय लोगों का कहना है कि आधी रात से यह स्थिति बनी हुई है।सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल बसों के लिये बनी हुई है।
- Advertisment -