Thursday, December 26, 2024
Homeन्यूज़सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने नोंचा नकाब, ताहिर पर हत्या का...

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने नोंचा नकाब, ताहिर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

नई दिल्ली। आप पार्षद ताहिर हुसैन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने उसके चेहरे से नकाब उतार दिया है। दिल्ली के दयालपुर पुलिस थाने में हुसैन के खिलाफ धारा 302 (हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर के डीटेल्स सेक्शन में हुसैन का नाम है। दोपहर में उसकी बिल्डिंग से पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल और एसिड मिला था। दिल्ली में हुई हिंसा में मृतकों की संख्या 38 हो चुकी है जबकि 364 लोग घायल हुए हैं।
आम आदमी के पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर करावल नगर में हिंसा भड़काने के आरोप लगे थे। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा के भाई-पिता के अलावा भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ताहिर पर ही अंकित की हत्या के आरोप लगाए थे। ताहिर की करावल नगर स्थित पांच मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की छत पर कई क्विंटल पत्थर, एसिड और पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल बिखरे थे। पुलिस ने ताहिर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो बुधवार सुबह से ही लापता है। उसने एक वीडियो जारी कर आरोपों को खारिज किया है। बाद में कुछ टीवी चैनलों को इंटरव्यू दिया। खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments