नई दिल्ली: राम मंदिर भूमि पूजन से ठीक एक दिन पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपने बयान का एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा कि मेरे दिल के करीब का सपना पूरा हो रहा है. राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी चेहरा रहे आडवाणी ने कहा, ”जीवन के कुछ सपने पूरे होने में समय लगते हैं. दिल के करीब रहा एक सपना पूरा हो रहा है. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन हो रहा है. निश्चय ही केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि समस्त भारतीय समुदाय के लिए यह क्षण एतिहासिक है.” उन्होंने राम मंदिर आंदोलन का भी जिक्र किया. आडवाणी ने कहा, ”श्री राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो यह भारतीय जनता पार्टी का सपना रहा है और मिशन भी. बीजेपी ने मुझे 1990 में राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान सोमनाथ से अयोध्या तक रथ यात्रा का दायित्व प्रदान किया. इस यात्रा ने असंख्य लोगों की आकांक्षा, ऊर्जा और अभिलाषा को प्ररित किया. इस अवसर पर मैं उन सभी संतों, नेताओं और देश विदेश के जनमानस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में मूल्यवान योगदान दिया, बलिदान दिया. ”
पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी ने कहा कि मुझे इस बात की भी प्रसन्नता है कि नवंबर 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले के फलस्वरूप राम मंदिर का निर्माण शांतिपूर्ण वातावरण में प्रारंभ हो रहा है. यह भारतीयों के परस्पर संबंधों को मजबूत करने में बहुत सहायक होगा. बता दें कि राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या तैयार है. मंदिर के शिलान्यास समारोह में शामिल होने के लिए मोदी अयोध्या का दौरा करेंगे. हनुमानगढ़ी में पूजा अर्चना के बाद प्रधानमंत्री ”श्री राम जन्मभूमि” जाएंगे जहां वह ‘भगवान श्री रामलला विराजमान’ की पूजा और दर्शन में शामिल होंगे.