Saturday, December 21, 2024
Homeन्यूज़युवती के साथ छेड़खानी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोवर्धन के...

युवती के साथ छेड़खानी, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गोवर्धन के गिर्राज मिष्ठान भंडार के मालिक का पुत्र है आरोपी

रिपोर्ट – सुनील सिंह

गोवर्धन कस्बे के प्रसिद्ध मिष्ठान विक्रेता गिर्राज मिष्ठान भंडार के मालिक भगवान सिंह सैनी के पुत्र को पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक युवती के वीडियो वायरल तथा छेडख़ानी के आरोप में गिरफ्तार किया है, इस घटना से गोवर्धन कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।
गोवर्धन थाना पुलिस ने एक युवती से छेडख़ानी के आरोप में गिर्राज मिष्ठान भंडार के मालिक भगवान सिंह सैनी के पुत्र दयाचंद सैनी उर्फ पप्पी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने इस मामले में धारा 354 डी, 503, 506, 66 आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की है, बताया जाता है कि दयाचंद सैनी कस्बे की एक युवती से नाजायज सम्बंध बनाना चाहता था, युवती ने इसकी शिकायत अपनी मां से की थी। काफी समझाने-बुझाने के बावजूद दयाचंद सैनी ने युवती को तंग करना बंद नहीं किया, जिससे युवती काफी सदमे में आ गई और गुमसुम सी रहने लगी, जिसे देख युवती की मां ने युवती को विश्वास में लेकर पूछताछ की तो युवती ने सारी बात अपनी मां को बताई, तथा इस बारे में पुलिस में इसकी शिकायत कर दी गई, शिकायत मिलने पर पुलिस ने दयाचंद सैनी को गिरफ्तार कर लिया, गोवर्धन कस्बे में दयाचंद सैनी के बारे में चर्चा है वह इस तरह की हरकतों के लिए विख्यात है। पीड़ित पक्ष ने भगवान सिंह हलवाई के बेटे दयाचंद सैनी पर अपनी बेटी के साथ में नाजायज संबंध बनाने की नीयत रखते हुए आये दिन अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए गोवर्धन थाने में दया चंद सैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, युवती के परिजनों ने बताया कि दयाचंद सैनी युवती के चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी भी युवती को देता था, गोवर्धन पुलिस ने दयाचंद सैनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments