Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़कोरोना संक्रमित बताई गई युवती निजी लैब में निकली नेगेटिव स्वास्थ्य विभाग...

कोरोना संक्रमित बताई गई युवती निजी लैब में निकली नेगेटिव स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

रवि यादव/सुनील कुमार सिंह

मथुरा कृष्णा नगर स्थित जावेद हबीब सैलून की दुकान में से लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। जिनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, इनमें से एक युवती भी शामिल थी लेकिन जब युवती से स्वास्थ विभाग द्वारा संपर्क किया गया तो बताया गया कि वह मथुरा छोड़कर दिल्ली चली गई जहां उसने अपना कोरोना टेस्ट से निजी लैब से कराया जिसमें रिपोर्ट नेगेटिव आई नेगेटिव

रिपोर्ट आने के बाद महिला सीधे जिला अधिकारी कार्यालय पहुंची उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी के यहां पर उसने अपनी फरियाद लगाते हुए कहा कि उसकी रिपोर्ट नेगेटिव है जबकि स्वास्थ विभाग ने उसे पॉजिटिव दर्शाया है,, युवती ने स्वास्थ्य विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि जबरन उसके घर को सील कर दिया गया है ।उसने स्वास्थ्य विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए
वहीं दूसरी ओर रिपोर्ट के संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नोडल अधिकारी डॉ गोपाल गर्ग ने बताया कि महिला को अभी भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा ,क्योंकि उनके अनुसार महिला पॉजिटिव है और क्वारंटाइन का समय पूरे होने के बाद पुलिस विधिक कार्रवाई करेगी,, क्योंकि महिला द्वारा मथुरा शहर छोड़ जाने के बाद उनके खिलाफ विधिक रुप से मुकदमा लिखाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments