चौमुहां। कस्बा चौमुहां में कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेट करने के तीन दिन बाद भी उसे होम आइसोलेट किट उपलब्ध नहीं कराने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित के भाई ने बताया कि उसके भाई की कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों की टीम उसके घर पहुंची। परिवारीजनों ने शासनादेश के अनुरूप मरीज को होम आइसोलेशन में रखे जाने की इच्छा जाहिर की तो टीम ने होम आईसोलेशन किट के नाम पर उनसे 2750 रुपए जमा करा लिए, लेकिन अभी तक न तो उन्हें कोई किट मिली है और न ही परिवार के किसी सदस्य की कोरोना जांच हुई है। जब इस सम्बंध में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डाॅक्टर मुनेंद्र सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि होम आइसोलेट किट के नाम पर कोई पैसा विभाग अपने पास जमा नहीं करता है। ये किट स्वयं संक्रमित व्यक्ति को खरीदनी होती है, तभी उसे होम आईसोलेट किया जाता है। किट खरीदने के लिए चौमुहां में एक मेडिकल स्टोर को चयनित किया गया है। यदि किसी स्वास्थ्यकर्मी ने ऐसा किया है तो वह इसकी जांच कराएंगे। वहीं जब उक्त मेडिकल स्टोर संचालक से कोरोना किट के सम्बंध में जानकारी की तो उनका कहना था कि जनपद में चयनित कोरोना किट स्टाॅकिट के पास ही किट उपलब्ध नहीं है तो हम किट कहां से लाकर उपलब्ध कराएं।
- Advertisment -