रिपोर्ट – अरुण यादव
वृंदावन। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नयति अस्पताल एक बार फिर विवादों में है। इस बार विवाद का कारण अस्पताल में कार्यरत रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट व मेडिकल टाइपिस्ट विभाग के सदस्यों का वेतन भुगतान न होना है। वेतन न मिलने के कारण इन कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है, जिसके चलते कई दिनों से विवाद चल रहा है। आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा मंगलवार को जहां अस्पताल में प्रदर्शन किया गया। वहीं अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ डीएम को ज्ञापन देने उनके कार्यालय पर पहुंचे जहां ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय को सौंपा गया। इन कर्मचारियों का आरोप उनका 4 से 6 महीने के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उन्हें अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही आरोप है कि उनकी बिना जानकारी के ही रेडियोलॉजी विभाग को पूरा आउटसोर्सिंग कर दिया गया है।