Wednesday, January 15, 2025
HomeUncategorizedमथुरा में कोरोना का कहर, 92 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

मथुरा में कोरोना का कहर, 92 नये कोरोना पॉजिटिव मिले

आज दिनांक 22 अगस्त सुबह 9 बजकर 30 मिन्ट्स तक 92 लोगो की रिपोट्स पॉजिटिव आई है..

जिले में कोरोना से 44 वीं मौत हुई

राधेश्याम कालोनी निवासी 72वर्षीय व्यक्ति की उपचार के दौरान KD मेडिकल हॉस्पिटल में मत्यु हो गई

देखिये पूरी लिस्ट , जनपद में कहा – कहा मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज …

कृष्णा नगर की मंशापुरी में 5, सैदपुर 1पॉजिटिव मिला
शिवबाबा नगर व नयति के पास 2-2 & KD की लैब से 1 मिला
पहलादपुरी, जनरलगंज, कृष्णा बिहार में MH में 1-1-1-1 मिले
सुभाषनगर व मोतीकुंज में 2-2, आजामपुर में 1 मिला
मयूर विहार के कृष्णा पैराडाइज में 1, चौमुहां में 3 मिले
सिविल लाइन्स, डिफ़ेंस कालोनी, राजीवगांधी नगर में 1-1-1
नोगजा, लक्ष्मी टॉकीज 2 व मथुरा में भी 3 पॉजिटिव मिला
जिला जेल में 7 व अस्थाई जेल में 2 कैदी पॉजिटीव निकले
मथुरा रिफाइनरी नगर में आज फिर 7 पॉजिटिव निकले
केनरा बैंक के रीजनल ऑफिस में 1 पॉजिटिव मरीज मिला
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी 1 पॉजिटिव मरीज मिला
MH में 1, LP नागर रोड पर 1, कृष्णापुरम में 1 मिला
राधाधाम में 1, राधिका विहार में 1, सन्तोषपुरा में 1 निकला
हाईवे थाने में फिर 1 बार 2 पॉजिटिव मरीज निकले
भूतेश्वर में 1, नन्द कमाई में 2 पॉजिटिव मरीज निकले
वृंदावन के गौरा नगर में 2, इस्कॉन मंदिर में 1 पॉजिटिव मरीज मिला
वृन्दावन के महिला आश्रम में 5 वृद्ध महिला निकली पॉजिटिव
चौमुहां में 4 व कोसीकलां के आर्य नगर में 5, पॉजिटिव मरीज मिले
छाता की गिन्नी फेक्ट्री में 2, शेरगढ़ में 1 पॉजिटिव मरीज मिला
बाजना में 1, माँट में 2, बल्देव में 1,फरह में भी 1 पॉजिटिव मिला
पालिडूंगरा में 1, राधाकुण्ड में 1, छाता में 1 पॉजिटिव मिला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments