रवि यादव की रिपोर्ट
मथुरा। वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते सिनेमा व्यवसाय गत मार्च माह से बंदी झेल रहे हैं। 6 माह से अधिक समय से बंद सिनेमा के चलते मथुरा सिनेमा एक्जीबीटर्स एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से 5 मांगें की है।
एसोसिएशन के पदाधिकारी मुदित अग्रवाल, अभिषेक कुमार और एमके अग्रवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सिनेमा व्यवसाय मार्च माह के मध्य से बंद चल रहे हैं और अनलॉक-4 में सिनेमा न खुलने पर बंदी की अवधि 6 माह से ऊपर हो जाएगी। आय के सभी श्रोत खत्म होने के साथ भविष्य में रिलीज होने वाली फिल्में अन्य डिजिटल (OTT) के माध्यम से रिलीज हो रही है, जिससे ना कि केवल सिनेमा व्यवसाय एवं सरकारी जीएसटी का भी भारी नुकसान हो रहा है।
प्रदेश सरकार से की गई यह 5 मांगें
बिजली बिल में बंदी की अवधि की फिक्सड चार्ज में छूट
हाउस टैक्स/ वाटर टैक्स में वर्ष 20-21 में छूट
शेष वर्ष 20-21 में लाइसेंस फीस ऑटो रिन्यूअल
हैल्थ एसओपी का पालन करके छवि गृह खोलने की मांग