Thursday, April 17, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़मथुरा को भू-जल संरक्षण के लिए मिला एक्सिलेंस अवार्ड

मथुरा को भू-जल संरक्षण के लिए मिला एक्सिलेंस अवार्ड

मथुरा। केन्द्र सरकार ने मथुरा को भू-गर्भ जल संरक्षण के लिए एक्सीलेंस अवार्ड प्रदान किया है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय ने यह अवार्ड पत्र मथुरा के जिलाधिकारी भेजा है। जिलाधिकारी ने मथुरा को मिले इस अवार्ड का श्रेय सभी संबंधित विभागों को दिया है।
डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने बताया कि जल संरक्षण को लेकर मथुरा जनपद में गत वर्ष जो कार्य किए गए हैं, उनमें मथुरा के संबंधित विभाग का पूरी तरह से सहयोग रहा है। यह अवार्ड सभी के लिए गर्व की बात है। मथुरा जनपद में लगातार कार्य करते हुए करीब 1000 तालाबों को तैयार किया गया। जिन तालाबों में पानी नहीं था उन्हें यमुनाजल और नहर से भरा गया।जिन ताबालों को मरम्मत की जरुरत थी, उन प्राचीन तालाबों का जीर्णोद्धार भी किया गया और जल संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किये गए। जिससे मथुरा जनपद का वाटर लेबल भी बढ़ा है। मथुरा के कई क्षेत्रों में जहां खारा पानी होने की समस्या थी, उन क्षेत्रों के पानी में भी बदलाव आया है। उसी के परिणाम स्वरुप जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मथुरा को एक्सीलेंस अवार्ड मिला है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments