Saturday, March 15, 2025
Homeजुर्मवृंदावन में शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती के आश्रम को चोरों ने बनाया...

वृंदावन में शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती के आश्रम को चोरों ने बनाया निशाना

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना, 31 अगस्त की सुबह चोरों ने दिया घटना को अंजाम
अरुण यादव की रिपोर्ट

वृंदावन। दावानल कुंड क्षेत्र में शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानन्द सरस्वती के उड़िया बाबा आश्रम को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर आश्रम से करीब 20 हजार रुपए का सामान चोरी कर ले गए। चोरी की घटना आश्रम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
गत 31 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे दावानल कुंड क्षेत्र स्थित उड़िया बाबा आश्रम में दीवार फांदकर चोर दाखिल हुए। चोरों ने आश्रम में रखे सीवर के चैंबर और कूलर आदि सामान चोरी कर ले गए। चोर जाते-जाते आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ गए, लेकिन घटना सीसीटीवी कैमरे में पहले ही कैद हो गई थी।
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि घटना से पूर्व आश्रम के बाहर चक्कर लगा रहे चोर आश्रम के आसपास राहगीरों को देख पहले तो इधर-उधर हो गए और फिर राहगीरों के जाने के बाद आश्रम की दीवार फांदकर आश्रम के अंदर दाखिल हुए।
घटना के संबंध में आश्रम के प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि फुटेजों के आधार पर यह घटना 31 अगस्त को सुबह करीब 6 बजे की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना के काफी समय के बाद दो पुलिसकर्मी आए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सीसीटीवी फुटेज चैक करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments