नई दिल्ली। दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के मौके पर फिलहाल चल रही ज्यादातर स्पेशल ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच गई है। इसीलिए रेलवे ने और नई ट्रेनों को चलाने की तैयारी कर ली है। एक खबरिया चैनल को सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक रेलवे 120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना तैयार कर रहा है लेकिन कोरोना महामारी के चलते अभी तक महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकारों ने अपने राज्य के लिए मंजूरी नहीं दी है।
क्या है रेलवे का दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के लिए प्लान
रेलवे के पास 120 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना है। फिलहाल ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है। दशहरा, दिवाली और छठ के लिए भारी डिमांड है।
फेस्टिव डिमांड को पूरा करने के लिए रेलवे 120 स्पेशल ट्रेन चलाएगा। मुम्बई, कोलकाता, लखनऊ, पटना,दिल्ली रुट्स पर स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। फिलहाल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार से बातचीत जारी है। फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों के लिए नया एसओपी जारी होगा। गृह मंत्रालय से जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद है।