Wednesday, October 30, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़चाइल्ड लाइन ने बताए प्रत्येक बच्चे के ये 4 मूल अधिकार

चाइल्ड लाइन ने बताए प्रत्येक बच्चे के ये 4 मूल अधिकार

मथुरा। चाइल्ड लाइन टीम ने कठौती कुआं क्षेत्र में ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें चाइल्ड लाइन के सदस्य पवन कुमार सैनी ने उपस्थित बच्चों और उनके अभिभावकों को चाइल्ड लाइन के बारे में जानकारी दी गई साथ ही बच्चों के 4 प्रमुख अधिकारों के बारे में बताया।

चाइल्ड लाइन कॉर्डीनेटर द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में बताया गया कि प्रत्येक बच्चे के 4 अधिकार होते हैं। पहला जीने का जैसे कि रोटी , कपड़ा ,मकान। दूसरा सुरक्षा का जैसे अपने आप का बचाव, तीसरा विकास का जैसे खेल कूद,शिक्षा। चौथा भागीदारी का जैसे सरकारी और गैर सरकारी कार्य में भाग लेना आदि है।

ओपन हाउस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों और बच्चों ने चाइल्ड लाइन को अपने क्षेत्र की समस्याएं बताते हुए जानकारी दी कि क्षेत्र में दो सरकारी स्कूल हैं लेकिन करीब 5 वर्ष पहले दोनों विद्यालयों की बिल्डिंग गिर जाने के कारण अभी तक सरकार द्वारा पुनः विद्यालय भवन का निर्माण नहीं कराया गया है। दो सरकारी प्राइमरी विद्यालयों के रूप में एक चबूतरा बना हुआ है जिसके ऊपर छत न होने के कारण बच्चों और अध्यापकों को धूप ,बारिश, आंधी आदि ऐसी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन कॉर्डीनेटर नरेंद्र परिहार भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments