वृंदावन। धौरैरा गांव स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर पर्यावरण को स्वच्छ करने के उद्देश्य से पौधारोपण किया गया। शिक्षकों द्वारा नीम, जामुन, कनेर, कदंब, तमाल आदि के पौधे रोपित किए। साथ ही संकल्प लिया गया कि वे इन पौधों की लंबे समय तक देखभाल करेंगे और अपने आसपास के क्षेत्रों में पौधों का वितरण करेंगे।
विद्यालय के निदेशक एवं वीपीएस पर्यावरण सेल के संस्थापक डा. ओम ने बताया कि वीपीएस परिवार द्वारा करीब डेढ़ दशक से शिक्षक दिवस पर शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी की वजह से शिक्षक दिवस समारोह न करके पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है।
शिक्षक दिवस पर वीपीएस ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
- Advertisment -