मथुरा। कोरोना महामारी के चलते पिछले 5 माह से अधिक से समय से बंद पड़े बीयर बार मथुरा में शनिवार से खुले जाएंगे। बीयर बार खोलने के लिखित आदेश शासन ने मथुरा प्रशासन को भेजा है। आबकारी विभाग ने शनिवार से बीयर बार खोलने की निर्देश दिए हैं। बीयर बार में रात्रि 9 बजे तक जाम छलकाए जा सकेंगे।
अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से जारी अनलॉक-4 की गाइडलाइन में बार खोलने की इजाजत दी गई है। इस गाइड लाइन का अनुपालन प्रदेश का आबकारी विभाग भी करेगा। केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के बाद यूपी सरकार ने भी प्रदेश के सभी जिला आबकारी अधिकारी को बीयर बार खुलवाने के निर्देश दिए हैं।
जिला आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह ने बताया कि शासन से जिला प्रशासन के पास जिले में बीयर बार खोलने के आदेश आ गए हैं। शनिवार से मथुरा में बीयर बार खुल जाएंगे। आज बीयर बार संचालक बारों को खोलने की तैयारी कर लेंगे।
24 मार्च से बंद हैं बीयर बार
वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के बाद 24 मार्च से शराब और बीयर की दुकानों के साथ बार भी बंद कर दिए गए थे। 4 मई से शराब और बीयर की फुटकर दुकानें व मॉडल शॉप खोल दी गईं।