- दोनों के बीच था देवर-भाभी का संबंध
- युवक-युवती की 3 वर्ष पूर्व अलग-अलग हो चुकी थी शादी
कोसीकलां। कोटवन पुलिस चौकी क्षेत्र में प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना हताना गांव के रेलवे फाटक की है। पुलिस ने युगल प्रेमी का शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रिश्ते में दोनों के बीच देवर-भाभी का रिस्ता है।
शुक्रवार की देर रात को हताना गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर प्रेम युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। ट्रैक के आसपास खेतों में कार्य कर रहे लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युगल प्रेमी के शवों की पहचान हताना गांव निवासी युवक पीताम्बर (25 वर्ष) और युवती कुमति (24 वर्ष) के रुप में की गई है।
प्रेमी युगल की अलग-अलग हो चुकी पहले शादी
काबिलेगौर बात यह है एक ही गांव के रहने वाले प्रेमी युगल की शादी अलग-अलग करीब 3 वर्ष पूर्व हो चुकी है। इतना ही नहीं, दोनों के बच्चे भी हैं। कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार पंवार ने बताया कि मृतक पीताम्बर पुत्र साबलिया और युवती कुमति पत्नी कन्हैया दोनों ही शादीशुदा हैं। पीताम्बर के दो और कुमति के पास तीन बच्चे हैं। दोनों के बीच देवर-भाभी का संबंध है। आत्महत्या का कारण पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।