राजेश डब्बू की रिपोर्ट
महावन। एक पोखर पर अवैध कब्जे की शिकायत पर पहुंचे एसडीएम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध बढता देख एसडीएम बैरंग लौटे और लोगों को जांच के बाद ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महावन में एक पोखर पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद गहरा गया। महावन के ही एक व्यक्ति द्वारा पोखर पर हो रहे अवैध कब्जों की शिकायत एसडीएम से की है। एसडीएम महावन कृष्णानन्द तिवारी जब पोखर पर हो रहे अवैध कब्जों को हटाने के लिए पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने एसडीएम का विरोध किया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों का आक्रोश बढता देख एसडीएम बिना की किसी कार्रवाई के लौट गए।
एसडीएम का कहना है कि पोखर महावन टाउन एरिया की सम्पत्ति है। उस पर अवैध कब्जे का प्रयास किया है। इस संबंध में एक शिकायत पर आई थी। उसी शिकायत के आधार पर पोखर पर हो रहे कब्जे का जायजा लेने के लिए गये। पोखर के अभिलेखों की जांच-पड़ताल के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
पोखर से अवैध कब्जे हटाने गए एसडीएम को करना विरोध का सामना, बैरंग लौटे
- Advertisment -