Friday, March 14, 2025
Homeजुर्मजमीनी विवाद में पूर्व एमएलए निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की मौत, बेटे की...

जमीनी विवाद में पूर्व एमएलए निर्वेंद्र कुमार मिश्रा की मौत, बेटे की भी हालत नाजुक

लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार को निघासन विधानसभा से तीन बार निर्दलीय विधायक रहे निर्वेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना (75) वर्ष का दबंगों से विवाद हो गया। इस दौरान उनकी मौत हो गई। उनके बेटे संजीव की भी हालत नाजुक है। मामला तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ का है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
घटना के बाद लखीमपुर के एसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि निर्वेन्द्र उर्फ मुन्ना पुत्र राजबहादुर निवासी ग्राम तिकोलिया पड़ुवा थाना संपूर्णानगर एवं विपक्षी समीर गुप्ता पुत्र किशनलाल गुप्ता एवं राधेश्याम गुप्ता निवासी दरगाह मोहल्ला पलिया खीरी के बीच जमीन के कब्जे को लेकर वाद विवाद हुआ था।

जमीन पर कब्जे का विवाद
एसपी के मुताबिक विवाद के दौरान निर्वेन्द्र मिश्रा जो कि पूर्व विधायक है गिर गए थे। उन्हें सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। विवादित जमीन विपक्षी समीर गुप्ता के नाम से थी जिसके कब्जे को लेकर निर्वेन्द्र मिश्रा द्वारा विरोध किया जा रहा था, निर्वेन्द्र मिश्रा और उनके पुत्र के खिलाफ पूर्व में 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई थी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के उपरांत ही मृत्यु के कारण पर प्रकाश डाला जा सकता है। एसपी ने बताया कि उनकी हार्ट अटैक से मौत हुई है। इस मामले की जांच कराई जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि त्रिकोलिया पढुआ बस अड्डे के मेन रोड पर पूर्व विधायक की जमीन है। इस पर विवाद के चलते मामला न्यायालय में विचाराधीन है। विवादित जमीन पर विपक्षी किशन कुमार गुप्ता आज सैकड़ों लोगों के साथ कब्जा करने पहुंच गए। यह देख पूर्व विधायक भी अपने लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोप है कि कब्जा रोकने के लिए दबंगों ने पूर्व विधायक की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। बचाव में दौड़े पूर्व विधायक के बेटे संजीव कुमार को पीटा गया। इससे दोनों घायल हो गए। फौरन इलाज के लिए पूर्व विधायक को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments