पुलिस ने देर रात होटल के एक कमरे में मारा छापा
कमरे से दो युवक और युवती आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े
मथुरा। स्टेट बैंक चौराहा के निकट होटल हीरा काॅन्टीनेंटल में फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। बीती रात छापामार कार्रवाई के दौरान होटल से पुलिस ने एक युवती और दो युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से मथुरा के अन्य होटल संचालकों में हड़कंप मच गया।
मुखबिर की सूचना सीओ सिटी वरुण कुमार ने पुलिस टीम के साथ शनिवार देर रात स्टेट बैंक चौराहा के निकट एक होटल में छापा मारा। होटल के एक कमरे से आपत्तिजनक स्थित में पदम चंद पुत्र रामकिशन निवासी पूजा एंक्लेव, कृष्णा नगर, बिट्ठल शर्मा पुत्र मथुरादास निवासी गोकुल और एक दिल्ली निवासी युवती को पकड़ा है।

सीओ सिटी वरुण कुमार ने बताया कि छापामारी के दौरान युवक और युवती के पास से आपत्तिजनक सामान भी बदामद हुआ है। कई दिनों से इस होटल में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिला रही थी।