Saturday, April 12, 2025
HomeUncategorizedकोरोना पॉजिटिव मलाइका अरोड़ा ने ट्वीट कर बताया अपना हाल

कोरोना पॉजिटिव मलाइका अरोड़ा ने ट्वीट कर बताया अपना हाल

मुंबई। अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशंसकों को इंस्टाग्राम पर अपना हाल बयां किया है। उन्होंने प्रशंसकों को बताया कि वह होम क्वारंटीन हो गई है। साथ ही उन्होंने सभी को घर पर सुरक्षित रहने की अपील भी की है।
बीते रविवार को ही मलाइका अरोड़ी की बहन अमृता अरोड़ा ने एक्ट्रेस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी। मलाइका अरोड़ा के कोरोना वायरस से संक्रमित होन की खबर से कुछ देर पहले ही अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक मलाइका अरोड़ा की ओर से कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं की गई थी, लेकिन अब उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए महामारी की चपेट में आने का खुलासा किया है।


अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपने कोरोना संक्रमित होने की खबर के साथ ही अपने स्वास्थ्य को लेकर भी खुलासा किया है। मलाइका ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आज उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लेकिन, ये उनका कर्तव्य है कि वह आप सभी को बताऊं कि मैं ठीक हूं और मुझमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। साथ ही वह डॉक्टर के दिए दिशानिर्देशों का पालन कर रही हैं। कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन किया है। आप सभी से घर पर रहने और खुद को सुरक्षित रखने का अनुरोध करती हूं। आप सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments