Thursday, October 31, 2024
HomeUncategorizedमथुरा जनपद में कोरोना का कहर, 80 कोरोना पॉजिटिव मिले

मथुरा जनपद में कोरोना का कहर, 80 कोरोना पॉजिटिव मिले

मथुरा। मथुरा जनपद में कोरोना वायरस का कहर जारी है। सोमवार को अलग-अलग क्षेत्रों में 80 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कुल कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 2745 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अधिकांश कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को होम क्वारंटीन करके उन्हें दवा वितरित की है।

मथुरा में यहां पाए गए कोरोना के 80 मरीज
जिला अस्पताल आवासीय परिसर 1, रिफाइनरी नगर 5, इंद्रलोक कॉलोनी 1
जनकपुरी महोली रोड 1, शास्त्री नगर 1, कृष्णानगर 6, राधापुरम एस्टेट 1, राधावैली 1, सीएमओ ऑफिस 3, सरस्वती कुण्ड मसानी 1, माली मोहल्ला सदर बाजार 1, मासूम नगर 6, बंगाली कॉलोनी सप्तऋषि आश्रम 1, मथुरा 1, मधुवन कॉलोनी 1, नटवर नगर धौलीप्याऊ 1, केडीएमसी की जांच लैब से 11, धौलीप्याऊ 1, कृष्णा विहार 1, नारायणपुरी 1, जनरलगंज 1, भीमनगर रेलवे क्रॉसिंग 1, जिला अस्पताल मथुरा 3, रुकमणि विहार राया रोड मथुरा 1, चिण्डौली 1, एन. नगरिया 1, लक्ष्मीनगर 1, गणेशरा कॉलोनी 1, आंगई 1, रोशूगढ़ी 1, पिरसुआ 1, बेगमपुर 1, तेहरा 3, भागई 1, नौहझील 1, मखदूम 1, अवैरनी 1, भरतपुर का 1 व्यक्ति, जयपुर का 1 व्यक्ति, चौमुहां 1, ओमेक्स इंफिनिटी वृन्दावन 1, पुष्पांजलि बैकुण्ठ 1, अटल्ला चुंगी वृन्दावन 1, महिला आश्रय सदन वृन्दावन 1, छरौरा 2, निधिवन हाईट्स 1, राधा फ्लोरेंस 1, धौरेरा 1, चैतन्य विहार महिला आश्रम सदन वृन्दावन 1

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments