Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जीएलए के छात्र ने किया कमाल का आविष्कार, स्विच बिना छुए बंद-चालू...

जीएलए के छात्र ने किया कमाल का आविष्कार, स्विच बिना छुए बंद-चालू होंगे बिजली उपकरण

-बिजली उपकरण के साथ ही साथ तैयार किया ऐसा डस्टबिन बिना खोले डाल सकेंगे कूड़ा
मथुरा। अब किसी भी बिजली उपकरण को बंद या चालू करने के लिए आपको उसे छूने की जरूरत नहीं है। मोबाइल प्रोग्रामिंग के जरिए घर के सभी बिजली उपकरण बंद या चालू हो सकेंगे। यह कमाल का आविष्कार जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक कम्प्यूटर साइंस के छात्र ने कर दिखाया है। इसी छात्र ने एक ऐसा डस्टबिन भी तैयार किया है, जिसमें बिना खोले ही कूड़ा डाल सकेंगे।


जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के बीटेक के छात्र आशीष सोनी ने घर पर ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान ‘‘होम ऑटोमेशन प्रोजेक्ट‘‘ के अन्तर्गत एक ऐसा आविष्कार कर दिखाया, जिससे घर पर लगे बिजली उपकरणों पंखा, कूलर, ट्यूब लाइट, समर्सिबल, फ्रिज, टीवी आदि को बिना स्विच दबाये मोबाइल एप एवं गूगल असिस्टेंट के माध्यम से बंद या चालू कर सकते हैं। छात्र ने नोडएमसीयू एवं रिले के माध्यम से इस आविष्कार को किया है। जिस घर में पहले से ही बिजली की फिटिंग है, वहां इस आविष्कार को करने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ऐसे घर में वायर की अधिक मात्रा लगेगी और जिस घर में फिटिंग होनी है, उस घर के लिए यह फिटिंग आसानी से हो सकेगी।

छात्र आशीष ने बताया कि नोडएमसीयू और रिले को मार्केट से आसानी से खरीदा जा सकेगा। इसके बाद इसमें साॅफ्टवेयर के माध्यम से प्रोग्रामिंग करनी होगी। यानि बिलिंग एप अथवा गूगल असिस्टेंट से नोडएमसीयू और रिले को जोड़ा जायेगा। इसके बाद यह कार्य करना शुरू कर देगा। उन्होंने इस प्रयोग को आसानी से कर दिखाया है।
ऐसा ही एक और आविष्कार आशीष ने स्मार्ट डस्टबिन बनाने में किया है। इस डस्टबिन में आर्डयूईनो और सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इस डस्टबिन का ढक्कन बिना किसी व्यक्ति के खोले ही खुल जायेगा। जो भी व्यक्ति इस डस्टबिन के पास आयेगा और कूढ़ा डालने को हाथ बढ़ायेगा तो डस्टबिन का ढक्कन स्वतः खुल जायेगा। छात्र ने बताया कि ऐसे डस्टबिनों को स्मार्ट सिटी में प्रयोग किया जा सकता है।


छात्र ने बताया कि यह आविष्कार किसी बाहरी व्यक्ति के माध्यम से नहीं किए गए हैं, बल्कि जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में बीटेक आईओटी और डीसीएस के विषय विशेषज्ञ ऐसे आविष्कारों के बारे में छात्रों को प्रयोगात्मक तरीके से जानकारी देते हैं। आईओटी और डीसीएस के द्वारा ऐसे आविष्कारों के बारे में जानकारी मिली तो घर पर ऑनलाइन पढ़़ाई के दौरान ऐसे अवसरों को पैदा करने की ठान ली।
विभागाध्यक्ष प्रो. आनंद सिंह जलाल ने छात्र द्वारा होम ऑटोमेशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत तैयार किए गए बिजली उपकरणों को बंद करने के तरीके तथा स्मार्ट डस्टबिन के बारे में ख़ुशी जाहिर करते हुए छात्र को शुभकामनायें प्रदान कीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments