Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी का छापा

अभिनेत्री कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी का छापा

  • अभिनेत्री को बिना नोटिस के ऑफिस तोड़ने का डर
  • आज ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने दी थी अभिनेत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा

मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत से वाक युद्ध के बीच अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोमवार दोपहर को बीएमसी की टीम ने उनके मणिकर्णिका फिल्म्स के ऑफिस पर छापा मारा है। अभिनेत्री को आशंका है कि बीएमसी उनके सपने के इस ऑफिस को तोड़ सकती है।
शिवसेना नेता संजय राउत से हुई हॉट टॉक के बीच अभिनेत्री कंगना ने कहा था कि वे मुंबई 9 सितंबर को आ रही हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा नहीं है जिसके बाद केंद्र सरकार ने अभिनेत्री को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की। सोमवार आज कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी उनके ऑफिस पहुंच गई है।

15 साल की मेहनत से बनाया अपना ऑफिस: कंगना

कंगना ने ट्वीट करके जानकारी दी है। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट्स में बताया कि उनकी प्रॉपर्टी को बीएमसी ध्वस्त भी कर सकती है। कंगना ने अपने ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया और लिखा ये मुंबई में मणिकर्णिका फिल्म्स का ऑफिस है, जिसे मैंने 15 साल मेहनत कर के कमाया है, मेरा जिंदगी में एक ही सपना था मैं जब भी फिल्म निर्माता बनूं, मेरा अपना खुद का ऑफिस हो, मगर लगता है ये सपना टूटने का वक्त आ गया है, आज वहां अचानक बीएमसी के कुछ लोग आए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments