आगरा। आगरा में दिल्ली हाईवे पर सिकंदरा सब्जी मंडी के पास सोमवार की दोपहर सोल और केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग पहले सोल फैक्टरी में लगी। कुछ समय के बाद ही बराबर स्थित कैमिकल फैक्टरी तक लपटें जा पहुंचीं। लपटों और धुंए से आस-पास के इलाके में दहशत फैल गई। हाईवे पर वाहनों के पहिए थम गए। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। धुंए के गुबार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहे हैं।
हाईवे पर सब्जी मंडी के पास चारबाग निवासी दीपक मनचंदा की जूते के सोल बनाने की फैक्ट्री है। बराबर में पूर्व सपा नेता राजेंद्र शर्मा की आगरा केमिकल्स नाम से केमिकल फैक्ट्री है। सोमवार दोपहर दीपक मनचंदा की सोल फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। जब तक दमकल मौके पर पहुंचीं, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे बराबर स्थित केमिकल फैक्ट्री भी चपेट में आ गई। आसपास स्थित घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। वे अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर आ गए।
एहतियात के तौर पर पुलिस ने हाईवे पर मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों को बेस्ट प्राइज कट से पहले ही रोक दिया। स्थानीय पुलिस और आसपास के जिलों के साथ ही सेना की दमकलें भी आग बुझाने में जुटी।