Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़कोविड-19: मथुरा में रुकी पुलिस आरक्षी भर्ती आज से शुरु हुई

कोविड-19: मथुरा में रुकी पुलिस आरक्षी भर्ती आज से शुरु हुई

  • लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण महिला व पुरुष का हो रहा मेडिकल परीक्षण
  • प्रतिदिन 60 अभ्यर्थियों का हेागा मेडिकल परीक्षण
  • सात दिन चलेगी मेडिकल परीक्षण प्रक्रिया

संतोष कुमार की रिपोर्ट
मथुरा। कोविड-19 के चलते 2019 में रुकी पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरु हो गई है। मथुरा के सिविल लाइन में पुलिस आरक्षी की भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कोरोना वायरस के प्रोटाकॉल को ध्यान में रखते हुए सात दिन तक होगा।


आरआई रामअवतार सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण रोकी गई महिला, पुरुष पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शासन के आदेश के बाद फिर सोमवार से शुरू हो गई है। कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए पुलिस भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। मथुरा में भी पुलिस आरक्षी 2019 में 42 हजार पुलिस की खुली भर्ती की गई थी। जिसमें लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों ही प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मथुरा जिले में सोमवार को मेडिकल परीक्षण किए जा रहे हैं।


आरआई ने पुलिस भर्ती प्रक्रिया में जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास हुए हैं उन सभी अभ्यर्थियों को प्रतिदिन 60 की संख्या में बुलाकर मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। यह मेडिकल परीक्षण 7 दिनों तक प्रतिदिन चलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments