- डीएम ने जलनिगम के अधिकारियों को लगाई फटकार
- अपर नगर आयुक्त की निगरानी में होंगे सुधार कार्य
वृंदावन। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने सोमवार को नगर के मुखर्जी पार्क स्थित मुख्य सीवेज पंपिंग स्टेशन एवं पानीगांव रोड स्थित 8 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया। जलनिगम के अधिकारियों को अक्टूबर माह के बाद यमुना में सीवर का दूषित पानी न गिरने देने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कहा कि अक्टूबर के बाद यमुना में सीवर का दूषित पानी न गिरे। इसके लिए नमामि गंगे योजना के तहत सभी कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। यहां तक कि नगर के सभी नालों को भी टेप करा दिया गया है। कालीदह पम्पिंग स्टेशन की पुरानी मोटरों को जल्द बदलवाया जाएगा।
वहीं निरीक्षण के दौरान परिक्रमा मार्ग में कई जगह सीवर का दूषित पानी देखकर डीएम ने जलनिगम के अधिकारियों को फटकार लगाई साथ ही निर्देश दिए कि सात दिन के अंदर परिक्रमा मार्ग में सीवर लाइन की लीकेजों को दुरुस्त कराया जाए, अन्यथा उनके वेतन को रोक दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल निगम द्वारा लीकेज सही कराने के कार्य की निगरानी अपर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार तिवारी करेंगे। इसकी रिपोर्ट नगर आयुक्त रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा डीएम को दी जाएगी।