- ग्राहकों की कमी के चलते दुकानदार हुए मायूस
- दुकानदारों को आने वाले समय में पहले जैसी रौनक की उम्मीद
मथुरा। कोविड-19 के चलते पांच माह के बाद मथुरा में साप्ताहिक मंगल बाजार फिर से गुलजार हुआ। महानगर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने मंगल बाजार में दुकानें लगाईं। लेकिन, ग्राहकों की कमी के दुकानदारों के चेहरों पर उदासी छायी है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने साप्ताहिक मंगलवार बाजार पर रोक लगा दी थी। इस पर सैकड़ों दुकानदारों के सामने रोजीरोटी का संकट आ गया था। पांच के बाद आज मंगलवार को जिला प्रशासन ने फिर से मंगल बाजार लगाने की अनुमति देने पर ग्रामीण दुकानदारों ने अपनी दुकानें सजाईं। सामान्य तौर पर जहां साप्ताहिक मंगलवार बाजार में सैकड़ों की संख्या में दुकानें लगती थीं, वहीं लॉकडाउन के बाद पहली बार मंगलवार बाजार में 15 से 20 दुकानें ही लगी हैं। कोरोना काल के चलते लोग साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने भी नहीं आ रहे हैं। इससे एक बार फिर दुकानदारों के चेहरे पर उदासी छायी है। दुकानदारों का कहना है कि हो सकता है लॉकडाउन के लंबे समय के बाद पहली बार साप्ताहिक मंगल बाजार लगा है। इसलिए ग्राहक न आ रहे हों। लेकिन उम्मीद है आने वाले सप्ताह में जरुर साप्ताहिक मंगल बाजार में पहले जैसी रंगत होगी, ग्राहकों की बड़ी संख्या देखने को मिलेगी।