Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़ए.के.टी.यू. ने जी.एल. बजाज को बनाया परीक्षा का नोडल सेण्टर, मंगलवार को...

ए.के.टी.यू. ने जी.एल. बजाज को बनाया परीक्षा का नोडल सेण्टर, मंगलवार को बीटेक, बीआर्क, एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने दी परीक्षा


मथुरा। डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) द्वारा जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा को बीटेक, बीआर्क तथा एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षाएं आयोजित करने की महत्वपूर्ण जवाबदेही सौंपी गई है। इतना ही नहीं इसे नोडल सेण्टर भी बनाया गया है। मंगलवार को यहां तीन पालियों में बीटेक, बीआर्क तथा एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। यह परीक्षाएं 23 सितम्बर तक तीन पालियों में आयोजित की जाएंगी।
संस्थान की निदेशक डॉ. नीता अवस्थी ने बताया कि डा. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) द्वारा जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस मथुरा को परीक्षा सेण्टर के साथ ही नोडल सेण्टर भी बनाया गया है। यहां जनपद के 15 महाविद्यालयों के बीटेक, बीआर्क तथा एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राएं आठ से 23 सितम्बर तक तीन पालियों में परीक्षा देंगे। डॉ. अवस्थी का कहना है कि परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए प्रो. संजीव अग्रवाल तथा प्रो. मंधीर वर्मा को परीक्षा कंट्रोलर, प्रो. सतेन्द्र कुमार व प्रो. बृजेश गुप्ता को नोडल सेण्टर प्रमुख बनाया गया है।


निदेशक डॉ. नीता अवस्थी ने बताया कि मंगलवार को विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षाएं दीं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां एक आइसोलेशन रूम भी बनाया गया है जहां संदिग्ध छात्र-छात्राओं को सभी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यहां पहली पाली की परीक्षा प्रातः 9 से 11 बजे, दूसरी पाली की 12 से दो बजे तथा तीसरी पाली की परीक्षा तीन से पांच बजे तक होगी। डॉ. नीता अवस्थी ने बताया कि जी.एल. बजाज में प्रत्येक पाली में 100 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। डॉ. अवस्थी का कहना है कि जी.एल. बजाज को परीक्षा सेण्टर बनाए जाने के साथ ही साथ नोडल सेण्टर भी बनाया गया है। जनपद के पांच महाविद्यालयों को जी.एल. बजाज से ही कापी-पेपर प्रदान करने के साथ परीक्षा उपरांत कापियां जमा करने की जवाबदेही सौंपी गई है।
आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा देने का आह्वान किया है। डॉ. अग्रवाल ने निर्देश दिए कि जो भी छात्र-छात्राएं परीक्षा देने आ रहे हैं उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments