Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने भायखला जेल में किया शिफ्ट

रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने भायखला जेल में किया शिफ्ट

  • जमानत अर्जी खारिज होने पर रिया फिर करेंगी अपील
  • पिता ने कहा पूरा देश रिया को सलाखों के पीछे भेजने को आमादा

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया है। रिया को अब 14 दिनों तक जेल में रहना होगा। इस मामले में ये देखना होगा कोर्ट रिया की जमानत अर्जी स्वीकारती है या नहीं। रिया को एनसीबी ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है। वहीं रिया के पिता ने लगातार एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी बेटी का पक्ष रख और कोर्ट से जमानत अर्जी खरिज होने पर नाराजगी जताई।

के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बेटी की गिरफ्तारी और 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर गुस्सा जताया है। रिया के पिता ने कहा कि पूरा देश बिना किसी सबूत के रिया को सलाखों के पीछे भेजने पर आमादा है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि बगैर किसी सबूत के पूरा देश रिया को फांसी पर लटकाने को तुला है। इसके अलावा, जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिया चक्रवर्ती के पिता ने एक और ट्वीट किया है कि रिया की जमानत याचिका खारिज हो गई है। अगल याचिका गुरुवार को सेशन कोर्ट में डाली जाएगी। क्या मुझे मर जाना चाहिए।

रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने जमानत की अर्जी दी थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब वह बुधवार को सेशंस कोर्ट में अपील कर सकते हैं। अगर वहां से भी बेल नहीं मिलती तो हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील कर सकते हैं।

रिया पर लगी धारा पर 10 साल की सजा
रिया चक्रवर्ती पर धारा 27 (A) लगी है। इस धारा में 10 साल कैद की सजा है। बता दें कि धारा 27 (A) में अवैध ड्रग ट्रैफिकिंग में पैसे के लेन-देन का का मामला आता है। अब जिस धारा में 10 साल या उससे अधिक सजा का प्रावधान है, ऐसे मामलों में आम तौर पर कोर्ट जमानत नहीं देता है।

रिया के भाई सहित तीन की होगी पेशी
इस सब के बीच रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, जैद और सैमुअल मिरांडा को एनसीबी दफ्तर से कोर्ट ले जाया जा रहा है। तीनों को कोर्ट में पेश करेगा एनसीबी। तीनों की रिमांड की अवधि आज खत्म हो रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments