- गांव में चैकिंग अभियान चलाने पहुंची थी विद्युत टीम
- गांववासियों को उग्र होता देख चैकिंग अभियान छोड़ लौटी टीम
गोवर्धन। गोवर्धन के समीप भरना कला गांव में चैकिंग अभियान के दौरान विद्युत टीम से गांववासियों ने गालीगलोज देते हुए अभद्रता कर दी। उग्र गांववासियों को देख विद्युत विभाग की टीम दबे पांव वापस लौटी। विभाग के क्षेत्रीय एसडीओ ने 12 से अधिक गांववासियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
भरना कला गांव में एसडीएम संजय कुमार के निर्देशन में विद्युत कर्मचारी की टीम ने बुधवार को चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें विद्युत कर्मचारी घर-घर जाकर विद्युत चोरी, ओवर लोडिंग और बकाया विद्युत बिलों को देख रहे थे। तभी गांववासियों द्वारा विद्युत टीम से अभद्रता की गई। गांववासी और विद्युत कर्मचारियों के बीच गालीगलोज हो गई। एकदूसरे से मारपीट करने पर आमादा हो गए। इस पर टीम में शामिल कर्मचारियों ने उच्चाधिाकिरयों को फोन पर घटना की जानकारी दी। गांववासियों को उग्र होता देख विद्युत विभाग की टीम कार्य चैंकिंग अभियान को बीच में ही छोडकर लौट गई।
इस संबंध में गोवर्धन के उपखंड अधिकारी संजय कुमार ने गांव के 12 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालना, विद्युत अधिकारी और कर्मचारी को गाली देना और अभद्रता करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है।