Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़दुर्गा पूजा विवाद: आरोप साबित हुए तो 100 उठक-बैठक लगाऊंगी: ममता बनर्जी

दुर्गा पूजा विवाद: आरोप साबित हुए तो 100 उठक-बैठक लगाऊंगी: ममता बनर्जी

नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल में एक बार फिर दुर्गा पूजा को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों पर राजनीति गरम हो गई है। इस मामले में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनौती देते हुए कहा है कि प्रदेश में इस साल दुर्गा पूजा को लेकर तमाम अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि सरकार इस बार दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं देगी। जो यह अफवा फैला रहा है वह यह बात साबित करे। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसा साबित होता है तो मैं 100 उठक-बैठक लगाऊंगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में यह भी दावा किया है कि एक राजनीतिक दल राज्‍य में अफवाह फैला रहा है कि राज्‍य में इस साल दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें पुलिस दिवस पर सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कही। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि सुबह से मैं दुर्गा पूजा के बारे में अफवाहें सुन रही हूं कि इस बार दुर्गा पूजा के लिए इस बार राज्‍य सरकार की ओर से अनुमति नहीं दी जाएगी। इस आरोप को साबित करो। या फिर आप लोग अपने कान पकड़कर उठक बैठक करो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments