- जिला जेल में 11 बंदी एवं सीएमओ कार्यालय में 3 पॉजिटिव मिले
- रैंडम जांच में 15 कोरोना पॉजिटिव सामने आए
मथुरा। कोरोना वायरस का मथुरा जनपद में कहर जारी है। बुधवार को फिर कोरोना संक्रमित एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। मथुरा के अलग-अलग क्षेत्रों में 50 कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 11 जिला जेल के बंदी और तीन सीएमओ कार्यालय में मिले हैं। इसके अलावा 15 वे कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं, जिनकी उपचार के दौरान पुन: कोरोना जांच की गई थी। अब मथुरा जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 2835 हो गई है।
वृंदावन के एक आश्रम में रहने वाली कोरोना संक्रमित वृद्ध महिला की दिल्ली के एक महिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं मथुरा की जिला जेल और सीएमओ कार्यालय में भी कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं।
कोविड- 19 के नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि ताजा परिणामों में आज 50 पॉजिटिव केस मिले हैं जिसके बाद जनपद में कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2835 हो गई है। उन्होंने बताया कि 2000 मरीज स्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। मथुरा जनपद में 600 कोरोना के एक्टिव केस हैं। जिनमें से 293 कोरोना संक्रमितों को होम क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज दिल्ली के अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव वृद्ध महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। यह महिला वृन्दावन की रहने वाली है। कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 55 हो गई है।
मथुरा में यहां मिले कोरोना पॉजिटिव
जिला जेल में 11, जनरलगंज 4, कोसीकलां में 3, केडीएमसी की जांच लैब से 4, राधिका विहार 2, राधापुरम एस्टेट में 2, गणेशरा पुलिस लाइन 2, मथुरा में 4, ग्वालियर का एक व्यक्ति, मानिक चैक, डैम्पीयर नगर, चौमुहां, धौलीप्याऊ 1-1, मगना, दहगांव, जैंत, दौलतपुर, भाहई, चिण्डौली 1-1, फरीदपुर, नौहझील, लालपुर, नीमगांव, शहजादपुर 1-1, राधाकुण्ड, लाड़पुर, छाता, देवनगर काॅलोनी 1-1, अंबाखार, औरंगाबाद, कदम्ब विहार, नीति विहार 1-1, मानस नगर, मथुरा कोतवाली, पिपरौठ 1-1, अशोका सिटी, पिल्हौरी, एमएच, गौरा नगर 1-1,सीएमओ कार्यालय में 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।