Sunday, April 20, 2025
Homeन्यूज़रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत पर सुनवाई आज

रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की जमानत पर सुनवाई आज

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्‍स मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसका भाई शौविक की आज जमानत को लेकर मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई है।
विशेष लोक अभियोजक अतुल सर्पंडे ने बताया कि एनसीबी द्वारा गिरफ्तार अन्य आरोपियों को सत्र अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इनमें अभिनेत्री के भाई शौविक चक्रवर्ती, सुशांत के प्रबंधक सैमुअल मिरांडा, उनके निजी कर्मचारी दीपेश सावंत और मादक पदार्थों के संदिग्ध कारोबारी जैद विलात्रा और अब्दुल बासित परिहार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शोविक और और सावंत ने जमानत के लिए आवेदन किया है और उनकी याचिकाओं पर भी बृहस्पतिवार यानि आज सुनवाई होगी।

रिया चक्रवर्ती ने बुधवार को मुंबई की एक सत्र अदालत में जमानत याचिका दायर की, जिस पर आज सुनवाई होनी है। मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था। उसके बाद रिया ने जमानत के लिए दूसरी बार प्रयास किया है। यह याचिका उनके वकील सतीश मानेशिंदे द्वारा दायर की गयी है और इसमें 28 वर्षीय अभिनेत्री ने स्वयं के निर्दोष होने का दावा किया है। याचिका में कहा गया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और मामले में उन्हें फंसाया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments