Thursday, October 31, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित 8 नामजद, 25 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ...

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित 8 नामजद, 25 अज्ञात कांग्रेसियों के खिलाफ FIR

  • बुधवार शाम को होली गेट पर कांग्रेसियों ने किया था प्रदर्शन
  • कांग्रेसियों पर बगैर अनुमति प्रदर्शन करने का आरोप

मथुरा। होलीगेट पर देश में बेरोजगारी को लेकर प्रदर्शन करने वाले यूथ कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सहित 8 नामजद और 25 अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कोतवाली पुलिस ने यह एफआईआर बगैर अनुमति के प्रदर्शन करने, कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर की है।

कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मथुरा में कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार शाम करीब साढे सात बजे होली गेट पर युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की जानकारी होने पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे उन्हें रोका और अनुमति पत्र दिखाने को कहा। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बगैर प्रशासनिक अनुमति के प्रदर्शन करने और कोविड-19 के नियमेां का पालन न करने के मामले में चौकी प्रभारी संजुल पाण्डेय ने प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे युवा कांग्रेस के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष यतेन्द्र चतुर्वेदी, पवन चतुर्वेदी, गंगाराम, नीरज सनवार, राहुल, रुपेन्द्र, रीतेश सनवार, मोहम्मद चांद एवं 20- 25 अन्य के खिलाफ एफआईआर की है।
कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया कि बगैर प्रशासनिक अनुमति के कोविड-19 के नियमों का पालन न करने पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस पार्टी के 8 नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

वहीं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव मुकेश धनगर ने बताया कि प्रदेश सरकार डरी हुई है। कांग्रेस पार्टी ने युवा को रोजगार को लेकर प्रदेशभर में प्रदर्शन किया है। इस तरह की कार्रवाई का कांग्रेस सामना करेगी और युवाओं की हक की लड़ाई लड़ती रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments